Saturday, 25 October 2025

दिल्ली

कित्तूर रियासत की रानी चन्नम्मा को लेकर 200 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी होगा

indoremeripehchan.in
कित्तूर रियासत की रानी चन्नम्मा को लेकर 200 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी होगा
कित्तूर रियासत की रानी चन्नम्मा को लेकर 200 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी होगा

नई दिल्ली. संस्कृति मंत्रालय कित्तूर रियासत की रानी चन्नम्मा के ब्रिटिश शासन के खिलाफ युद्ध में हुई जीत की 200 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. रानी चन्नम्मा को कर्नाटक की रानी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिला साहस के रूप में जाना जाता है.

रानी चन्नम्मा ने वर्ष 1824 में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया था, कित्तूर युद्ध में रानी चन्नम्मा की विजय के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 24 अक्‍टूबर 2025 को नई दिल्ली के अगस्त क्रांति मार्ग पर स्थित सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जल शक्ति एवं रेलवे राज्य मंत्री वी. सोमन्ना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यक्रम में रानी चन्नम्मा को लेकर 200 रुपए का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा, सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री सुधीर लुणावत के अनुसार इस 200 रुपए के सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5- 5 फीसद जस्ता और निकल का मिश्रण होगा.

भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल में बने इस सिक्के में एक तरफ रानी चन्नम्मा का चित्र होगा. इस चित्र की ऊपरी परिधि पर हिंदी और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘कित्तूर में रानी चन्नम्मा के विजय की 200 वीं वर्षगांठ’ लिखा होगा. वहीं सिक्के की दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ अंकित होगा, जिसके नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 200 लिखा होगा. दाएं और बाएं हिंदी एवं अंग्रेजी में भारत लिखा होगा.

सुधीर ने बताया कि इससे पहले भी भारत में तात्या टोपे, पाइका विद्रोह और वडताल धाम पर 200 रुपए के स्मारक सिक्के जारी किए जा चुके हैं, यानी रानी चन्नम्मा पर जारी होने वाला यह देश का चौथा 200 रुपए का स्मारक सिक्का होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News