दिल्ली

साड़ी पहनने पर रेस्त्रां में एंट्री न दिए जाने के मामले में आया नया मोड़

Paliwalwani
साड़ी पहनने पर रेस्त्रां में एंट्री न दिए जाने के मामले में आया नया मोड़
साड़ी पहनने पर रेस्त्रां में एंट्री न दिए जाने के मामले में आया नया मोड़

दिल्ली में स्थित एक रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट द्वारा कथित तौर पर साड़ी पहनने की वजह से एक महिला को एंट्री ना देने के मामले कुछ दिन पहले सामने आया था. इस मामले में अपडेट ये है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा है. आयोग ने पुलिस से जरूरी कार्रवाई करने के लिए भी कहा है. आयोग की तरफ से कहा गया कि साड़ी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और देश की ज्यादातर महिलाएं इसे पहनती हैं. आयोग ने कहा कि अगर किसी महिला को साड़ी पहनने की वजह से किसी रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी जाती है, तो यह उसके सम्मान के साथ जीने के अधिकार का हनन है.

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि आयोग को सोशल मीडिया के जरिए इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली है. इस बयान में यह भी बताया गया कि आयोग ने रेस्टोरेंट के मार्केटिंग डायरेक्टर को सुनवाई के लिए 28 सितंबर को बुलाया है.

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला अंसल प्लाजा स्थित अक्विला रेस्टोरेंट का है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला, कर्मचारियों से वो डॉक्यूमेंट दिखाने को कह रही है, जिसमें यह लिखा हो कि साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में नहीं आ सकते. जिसके जवाब में एक कर्मचारी कहती है कि हम सिर्फ स्मार्ट और कैजुअल पहनकर ही आने की अनुमति देते हैं और साड़ी स्मार्ट और कैजुअल के अंतर्गत नहीं आती. इस वीडियो को अनीता नाम की महिला ने पोस्ट किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News