दिल्ली
दिल्ली के चांदनी चौंक में 80 लाख की लूट, फिल्मी स्टाइल में गोलियां बरसा कर कैश से भरा बैग ले भागा बदमाश
PALIWALWANI
Chandni Chowk Robbery: Delhi के व्यस्ततम इलाके में 80 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना सोमवार की शाम करीब 06:15 बजे की है। एएनआई के अनुसार हवेली हैदर कुली में आर.के गुजराती अंगड़िया के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपए लूटे गए। बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर पैसों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही
- हथियार के बल पर की गई लूट की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ित कर्मचारी से भी पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
- 48 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कर्मचारी एक काले रंग की पिट्ठू बैग लेकर तंग गलियों से पैदल ही जा रहा है। गली में कुछ दुकानें बंद हैं तो कुछ खुली हैं। कुछ लोग भी दुकान के बाहर खड़े हैं।
- वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारी के पीछे से एक शख्स टोपी पहने और मास्क लगाए हुए आ रहा है। वो उसे एकदम करीब से फॉलो कर रहा है। उसके हाथ में पिस्टल भी है। अचानक वो बैग वाले शख्स को दबोच लेता है और बंदूक दिखाकर बैग छीनने की कोशिश करने लगता है।
- बदमाश चार राउंड फायरिंग भी करता है। साथ ही पिस्टल से शख्स को डराता भी है। इसके बाद वह भाग निकलता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।
2 करोड़ रुपये से अधिक के सामान की चोरी
गौरतलब है कि बीते दिनों साउथ दिल्ली में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। 1 मार्च की रात चोरों ने यहां स्थित एक बुटीक में चोरी की। वे 2 करोड़ रुपये से अधिक के डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और सामान भी रिकवर कर लिया।