अपराध
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा
paliwalwaniआगरा.
आगरा में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस 12 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. आगरा में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा महज 12 घंटे में ही कर दिया है.
मृतक पति भी पत्नी से बदला लेने की फिराक में था लेकिन, इससे पहले वो कोई कदम उठाता पत्नी ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. मामला थाना मालपुरा क्षेत्र का है. जहां एक शख्स का शव पड़ा मिला था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो शुरू में लगा कि ये उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. लेकिन धीरे-धीरे हत्या की सारी कड़ियां खुलती चली गईं. पुलिस ने कुछ ही देर में शव कि शिनाख्त की और उसके करीबी लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया.
इसी बीच पुलिस को पता चला कि मृतक और उसकी पत्नी 2009 से लेकर 2017 तक गाजियाबाद में लिव-इन रिलेशन में रहे थे, जिसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों गाजियाबाद छोड़कर आगरा आ गए और यहां रहने लगे. इस बीच पत्नी के संबंध किसी ओर से हो गए. पत्नी अपने प्रेमी से मिलने लगी जो पति को पसंद नही आया और फिर उनमें झगड़े शुरू हो गए.
झगड़े के बाद पत्नी पति को छोड़कर अपने प्रेमी के पास आ गई और उसके साथ ही रहने लगी. जिससे पति को बहुत ग़ुस्सा आया. पत्नी से बदला लेने के लिए उसने प्रेमी की कपड़े के दुकान में आ लगा दी, जिसेक बाद उस पर मुकदमा दर्ज हुआ और वो जेल गया. पति के जेल जाने के बाद पत्नी प्रेमी के साथ रहने लगी. इस बीच पति फिर जेल से बाहर आ गया.
जेल से बाहर आने के बाद पति ने फिर पत्नी से बदला लेने की ठानी. इससे पहले कि वो कुछ कर पाता पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली और उसकी हत्या करवा दी. जांच में सामने आया कि उसकी हत्या बीयर की बोतल और बेस बॉल के डंडे से से की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.