अपराध

छात्रा से करता था अश्लील बातें : फरार है आरोपी प्राचार्य

Paliwalwani
छात्रा से करता था अश्लील बातें : फरार है आरोपी प्राचार्य
छात्रा से करता था अश्लील बातें : फरार है आरोपी प्राचार्य

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर जिले के चंद्रमेढ़ा स्कूल की छात्रा से अश्लील बातचीत करने व परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की मांग करने वाले प्राचार्य को संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र के द्वारा निलंबित कर दिया. सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रमेढ़ा के प्राचार्य अरुण पांडेय के विरुद्ध चौकी चेन्द्रा में FIR दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक, प्राचार्य पांडेय के द्वारा कक्षा 12 वीं की छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाने और परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की मांग की गई थी. इसके साथ ही छात्रा से अश्लील बातचीत करते हुए परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन दिया गया गया. 

कमिश्नर ने प्राचार्य अरुण पांडेय के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में पाण्डेय का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया नियत किया गया है. निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

यह था मामला :  शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चंद्रमेढ़ा में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को प्रभारी प्राचार्य अरुण पांडे द्वारा बोर्ड की परीक्षा में पास कराने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया गया था. इससे छात्रा मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर परीक्षा ही नहीं देना उचित समझा. जब छात्रा के परिजनों ने परीक्षा नहीं देने का कारण पूछा तो उसने मामले की जानकारी दी. परिजनों ने पीड़िता के साथ 17 मार्च 2022 को चेंद्रा पुलिस चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में धारा 354(क)(1)(ii)-IPC, 509 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले में FIR दर्ज होने के बाद चंद्रमेढ़ा स्कूल का प्रभारी प्रचार अरुण पांडे फरार हो गया है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News