अपराध

ट्रिपल मर्डर : पुलिस बेटे और पोते की मौत की जांच करने घर पहुंची तो दादी मरी हुई मिली

Paliwalwani
ट्रिपल मर्डर : पुलिस बेटे और पोते की मौत की जांच करने घर पहुंची तो दादी मरी हुई मिली
ट्रिपल मर्डर : पुलिस बेटे और पोते की मौत की जांच करने घर पहुंची तो दादी मरी हुई मिली

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में तिहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है. जहां दादी-पोते और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. तीनों के शव बुरी हालत में मिले हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उज्जैन में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. 74 साल की मां, उसके बेटे और पोते की हत्या कर दी गई. थाना चिमनगंज मंडी के हरिनगर स्थित मकान में महिला का शव पलंग पेटी के अंदर मिला. उसके हाथ-पैर बंधे थे. 28 किलोमीटर दूर इंगोरिया थाना इलाके में बुरावदा गांव में उसके बेटे और पोते के शव झाड़ियों में मिले. महिला का शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. बुरावदा में सोमवार की रात दो शव मिले थे. इनकी पहचान 45 साल के राजेश नागर और उनके 21 साल के बेटे पार्थ के रूप में हुई. पहचान पत्र के आधार पर पुलिस मंगलवार सुबह हरि नगर स्थित उनके घर पहुंची. मकान पर ताला लगा था. पड़ोस के लोगों से पता चला कि 5 दिन से किसी ने भी घरवालों को नहीं देखा. इसके बाद FSL टीम को बुलाया गया. एक-एक कर मकान के तीन ताले तोड़े गए. अंदर से बदबू आ रही थी. जब पलंग पेटी को खोला गया तो सरोज नागर की रजाई से ढकी लाश मिली. तीनों शव पर धारदार हथियार के निशान हैं.

हत्या के पीछे पुलिस बता रही ये वजह

अब एफएसएल टीम व तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस एएसपी, सीएसपी सहित कई अधिकारी जांच में जुटे हुए है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वारदात के पीछे कहीं लूटपाट की वजह तो नहीं. हलांकि पुलिस कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या की वजह लूट नहीं है. क्योंकि घर से कुछ रुपए मिले हैं. वहीं  पुलिस को पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला है, ऐसे लग रहा है जैसे हत्या करने वाले आरोपियों ने किसी दस्तावेज को खोजने की कोशिश की हो. एडीशनल SP आकाश भूरिया, CSP अश्विन नेगी और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि परिवार में तीनों सदस्य का किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं था. न ही किसी से बातचीत करते थे. राजेश की पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी. परिवार के लोग ब्याज से रुपए देने का काम करते थे.

ट्रिपल मर्डर : पुलिस बेटे और पोते की मौत की जांच करने घर पहुंची तो दादी मरी हुई मिली

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News