अपराध

पत्नी से अवैध संबंध पर युवक ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट

Paliwalwani
पत्नी से अवैध संबंध पर युवक ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट
पत्नी से अवैध संबंध पर युवक ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट

राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना इलाके में गुरुवार को भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। चाचा की हत्या के जुर्म में रामगंजमंडी थाना पुलिस ने भतीजे कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। जो अब सलाखों के पीछे है। हत्यारोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी के चाचा से अवैध संबंध थे। इस कारण उसने चाचा की जान ली है।

हत्या के आरोपी भतीजे कार्तिक ने अपने चाचा रामेश्वर को मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ शराब पी, फिर उसका मर्डर कर डाला। थानाधिकारी सत्यनारायण ने एनबीटी को बताया कि पत्नी से अवैध संबंध का पता आरोपी को पत्नी के छुपके से फोन पर किसी से बात करने के दौरान शक होने के बाद चला। इसके बाद आरोपी कार्तिक ने चाचा को जान से मारने की योजना बनाई।

बुधवार रात को आरोपी भतीजे ने योजनाबद्व चाचा के साथ शराब पी। उसे वहीं मार डाला। पुलिस को मौके पर शराब के पव्वे और गैस सिलेंडर का पाइप मिला। बुधवार सुबह रामगंजमंडी कस्बे में सेंट मेरी स्कूल सुकेत रोड के पीछे एक खाली भूखंड में रामेश्वर का शव मिला। सूचना पर मौके पर रामगंजमंडी थाना पुलिस पहुंची। शव को रामगंजमंडी अस्पताल में रखवाया। इधर, मृतक के परिजन रामेश्वर की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे। शव की पहचान रामेश्वर के रूप में की। इधर, शव की हालत देख पुलिस को हत्या का शुरू से अंदेशा हो गया था। शव मिले के बाद से पुलिस हत्या का खुलासा करने जुट गई थी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News