अपराध
बेटा बना हैवान, मां को मारकर शव फंदे पर लटकाया
Paliwalwani
हरियाणा के जीन्द जिले में कलयुगी बेटे की हैवानियत सामने आई है. जीन्द शहर के भिवानी रोड पर शर्मा नगर में एक बेटे ने पहले अपनी मां को जान से मारा और फिर फिल्मी कहानी गढ़ने के लिए फांसी पर लटका दिया. जब मृतका की 18 वर्षीय बेटी को शक हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई और मामले का खुलासा हुआ.
कुछ अरसे से जींद में रह रहे आरोपी का नाम विनोद कुमार है, जो मूल रूप से हिसार जिले में नारनौंद कस्बे के गामड़ा गांव के रहने वाला है. आरोपी ने मां को जान से मारने से पहले अपनी बहन को किसी बहाने गांव छोड़ आया और वापस जीन्द आकर मां को मारकर फांसी पर लटका दिया.
फंदे पर लटकी हुई थी मां
शिकायत के अनुसार बीती रात को विनोद अपनी बहन सपना को मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव छोड़ कर आया है. उसने उससे कहा कि मैं गुरुग्राम जाऊंगा, लेकिन उसने जीन्द आकर अपनी मां बिमला उम्र 43 साल को अपने घर पर आकर अज्ञात कारणों से मार कर उसे फांसी पर लटका दिया. अपनी मां की हत्या करने के बाद वो अपने गांव गामड़ा जाकर अपनी बहन सपना को वापस ले आया. जब लड़की ने आकर देखा तो उसकी मां फांसी पर लटकी हुई थी. भाई ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया.
बहन ने दी भाई के खिलाफ शिकायत
उसने जीन्द में रोहतक रोड़ चौकी में जाकर अपने भाई के खिलाफ शिकायत दी कि उसने अपनी मां की हत्या करके फांसी पर लटका कर मार डाला. उसने बताया कि हम तीन बहन व एक भाई है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में प्रॉपर्टी और पैसे के लालच का विवाद पाया गया है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी मामला स्पष्ट हो पाएगा.