अपराध

होटल मैनेजमेंट संभालने वाली युवती से शादी के नाम से दुष्कर्म : टॉनिक बोलकर खिलाई गर्भपात की गोलियां

paliwalwani.com
होटल मैनेजमेंट संभालने वाली युवती से शादी के नाम से दुष्कर्म : टॉनिक बोलकर खिलाई गर्भपात की गोलियां
होटल मैनेजमेंट संभालने वाली युवती से शादी के नाम से दुष्कर्म : टॉनिक बोलकर खिलाई गर्भपात की गोलियां

इंदौर. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल मैनेजमेंट संभालने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भंवरकुआं थाना पुलिस ने उसके परिचित युवक के विरुद्व प्रकरण दर्ज किया है. युवती का आरोप है कि उसने शादीशुदा होते हुए संबंध बनाए. गर्भवती होने पर सामान्य टॉनिक बता कर गर्भपात की गोलियां खिला दी. उसने जान से खत्म करने की धमकी भी दी है. टीआई संतोष दूधी के मुताबिक भोलाराम उस्ताद निवासी 29 वर्षीय युवती ने चंद्रभान उर्फ सागर पुत्र वीरेंद्रसिंह पंवार निवासी देवलचोरी राहतगढ़ जिला सागर के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 (2), 313 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह होटल मैनेजमेंट का काम करती है. करीब दो साल पूर्व एक दोस्त के माध्यम से सागर से मुलाकात हुई थी. आरोपित ने दोस्ती की और शादी का प्रस्ताव दिया. उसने कहा कि शादी के बाद दोनों अच्छे रहेंगे. इसी वर्ष अप्रैल में टॉवर चौराहा के पास एक होस्टल में रुम ले लिया और दोनों साथ रहने लगे. इस दौरान उसने शारीरिक संबंध भी बना लिए.

आरोपित पीड़िता के गांव गया और स्वजन को भी आश्वस्त किया कि वह शादी करेगा. जब पीड़िता गर्भवती हुई तो उसने कहा कि अब जल्दी ही शादी करना पड़ेगी. आरोपित ने गर्भपात की गोलियां खिलाई और कहा कि यह टॉनिक है. गर्भवती होने पर लेने पड़ते है. पीड़िता का गर्भपात हुआ तो शक हुआ और सवाल किए. इसके बाद आरोपित का व्यवहार बिगड़ गया और धमकाते हुए कहा वह पूर्व से ही शादीशुदा है. उसकी जैसी कईं लड़कियों से संबंध है. वह शादी नहीं करेगा. सोमवार को वह थाने पहुंची और आरोपित के विरुद्व प्रकरण दर्ज कराया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News