अपराध

Pension Fraud: बेटी ने ‘पत्नी’ बनकर 10 साल तक ली मृत पिता की पेंशन, जब मामला खुला तो चौंक गई पुलिस

Pushplata
Pension Fraud: बेटी ने ‘पत्नी’ बनकर 10 साल तक ली मृत पिता की पेंशन, जब मामला खुला तो चौंक गई पुलिस
Pension Fraud: बेटी ने ‘पत्नी’ बनकर 10 साल तक ली मृत पिता की पेंशन, जब मामला खुला तो चौंक गई पुलिस

Uttar Pradesh Pension Fraud: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक बेटी अपने पिता की मौत के बाद उनकी पत्नी बनकर 10 साल तक पेंशन लेती रही। यह मामला जब खुला तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अब तक 12 लाख रुपए बतौर पेंशन हासिल किया था।

लेखपाल थे पिता, मां का पहले हुआ था निधन

यह पूरा मामला अलीगंज तहसील के मोहल्ला कूंचादायम खां का है। मोहल्ले के रहने वाले विजारत उल्ला खां लेखपाल थे। 30 नवंबर 1987 को रिटायर हुए। रिटायरमेंट के 26 साल बाद विजारत की 2 जनवरी 2013 को उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी साबिया बेगम की पहले ही मौत हो गई थी।

उनकी एक बेटी मोहसिना परवेज है। उसने जालसाजी करते हुए पेंशन दस्तावेजों में अपना नाम बतौर अपने पिता की पत्नी के रूप में दर्ज करा लिया। वह साविया बेगम पत्नी विजारत उल्ला खां बन गई। लेकिन किसी को इस बात की भनक लग गई। उसने प्रशासन से शिकायत कर दी।

लंबे समय से चल रही थी फरार

एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट के आधार पर रजिस्ट्रार कानूनगो राजकपूर ने थाने में मोहसिना के नाम एफआईआर कराई। पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। महिला लंबे समय से फरार चल रही थी। मंगलवार को एटा पुलिस ने उसे दबोच लिया है। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News