अपराध

नवविवाहित का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड : पुलिस ने गिरफ्तार किया

paliwalwani
नवविवाहित का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड : पुलिस ने गिरफ्तार किया
नवविवाहित का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड : पुलिस ने गिरफ्तार किया

भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही से रेप और ब्लैकमेल के आरोप में एक 21 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

19 वर्षीय नवविवाहित ने 2 जनवरी को जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी. पुलिस के मुताबिर यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने मायके गई हुई थी. छत पर नहाने के दौरान महिला के पति के दोस्त सावन कुमार ने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने उस वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. सावन ने महिला का यौन शोषण किया और कई बार उससे पैसे भी वसूले.

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगालिक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार शोषण कर रहा था.

पुलिस ने आरोपी को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने पीड़िता से कितनी रकम वसूली है और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने राहत की सांस ली है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News