अपराध
अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई : दो आरोपी गिरफ्तार
Paliwalwaniइंदौर : धार-झाबुआ इलाके में एक युवक की हत्या कर उसके शव को खुड़ैल की सूखी नदी में गाडक़र फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई थी. खुलासा हुआ कि आरोपियों ने उसे दारू पिलाने के बाद हत्या की थी. उसे पार्टी के बहाने लेकर गए थे, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. अभी आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले की हर परत से पर्दा उठाया जा सके. मिली जानकारी के अनुसार खुड़ैल पुलिस ने गत दिनांक 7 जनवरी 2022 को लोहाड़ नदी के पास एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की थी. बाद में पुलिस ने उसकी शिनाख्त सोनू पिता पवन जाधव (23) निवासी गढ़ी थाना खुड़ैल के रूप में की थी. बताया जा रहा है कि वह 25 दिसंबर 2021 से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खुडै़ल थाने में दर्ज हुई थी. जांच के दौरान भगवंतीबाई गट्टी के कथन लिए गए थे. उसके आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि लोहाड़ नदी के पास अज्ञात व्यक्ति का शव दफनाया गया था. उसे खोदकर निकाला गया और पहचान की गई. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों दिलीप पिता झांझरिया एवं कमल पिता झांझरिया निवासी नाहर झाबुआ से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना कबूल लिया.