अपराध

आर्मी अफसर के नाम पर दो प्रेमिकाओं की हत्या और 50 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

Paliwalwani
आर्मी अफसर के नाम पर दो प्रेमिकाओं की हत्या और 50 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रखने वाला आरोपी गिरफ्तार
आर्मी अफसर के नाम पर दो प्रेमिकाओं की हत्या और 50 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में दो महीने पहले लिव-इन प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह दो महीने पहले हत्या कर भाग गया था. हत्यारे ने इस बीच एक और युवती की हत्या कर दी. मध्य प्रदेश ले जाकर उसे मारा और उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. वहीं, अलवर पुलिस को गैंगरेप के एक मामले में भी पिछले तीन साल से उसकी तलाश थी. आरोपी इतना शातिर है कि खुद को आर्मी अफसर बताकर उसने 50 से अधिक लड़कियों को प्यार में फंसाया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

इससे पहले आरोपी ने अपनी एक और प्रेमिका की हत्या की थी. शातिर आरोपी खुद को सेना में अधिकारी बताकर युवतियों को प्यार के जाल में फंसाता था. उस पर एक युवती के साथ गैंगरेप करने का भी आरोप है. गिरफ्तारी के बाद 24 साल के आरोपी विक्रम उर्फ मिंटू बैरवा ने जो खुलासे किए हैं, वह हैरान करने वाले हैं. शातिर आरोपी विक्रम अब तक 50 से ज्यादा युवतियों को अपने जाल में फंसा चुका है. उसने पुलिस को बताया कि वह मुंबई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में काम कर चुका है. इस दौरान वह लोगों और लड़कियों को अपना परिचय आर्मी अफसर और आयकर विभाग के अधिकारी के रूप में देता था. इसके लिए वह अपना हुलिया भी उसी तरह बनाकर रखता था. इस कारण लड़कियां आसानी से उसकी बातों में आकर दोस्ती कर लेतीं थीं. आरोपी ने कहा कि उसका मकसद लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाना था. सच्चाई पता चलने पर वह काम छोड़कर दूसरी जगह चला जाता था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News