अपराध

MP हत्याओं का सिलसिला जारी-मंदसौर में अनिल सोनी की गोली मार कर हत्या

Sunil Paliwal...✍
MP हत्याओं का सिलसिला जारी-मंदसौर में अनिल सोनी की गोली मार कर हत्या
MP हत्याओं का सिलसिला जारी-मंदसौर में अनिल सोनी की गोली मार कर हत्या

मंदसौर। मध्यप्रदेश में फिर हत्याओं का सिलसिला जारी हो गया कल फिर शहर के चैधरी कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार रात करीब 9 बजे बदमाशों ने डायमंड ज्वेलर्स के संचालक अनिल सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी। सोनी को उनके घर के बाहर सीने और पीठ पर छह गोलियां मारी गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया। अनिल सोनी का लंबे समय से लालाओं से विवाद चल रहा था और हत्याकांड में भी पहला शक उन्हीं पर बताया जा रहा है। वारदात ऐसे समय हुई है जब लोक सभा चुनावों की आचार संहिता के चलते पुलिस जगह-जगह चेक पॉइंट लगाकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अनिल सोनी घर के बाहर टहल रहे थे, तभी वहां पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गोलियां मार दी। इसके बाद सोनी वहीं नीचे गिर गए थे। थोड़ी दूर रहने वाली पार्षद संगीता शर्मा ने पटाखे जैसी आवाज सुनकर पुत्र तरुण शर्मा को कहा कि बाहर कुछ हुआ था। तरुण ने इधर आकर देखा तो सोनी नीचे जमीन पर पड़े थे। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। अनिल सोनी के पिता ने आरोप लगाया कि इस मौत के जिम्मेदार यहां के पूर्व एसपी मनोज कुमार और लाला पठान हैं। एसपी ने ही सोनी पर पहले हुए हमले के बाद मिली सुरक्षा को वापस ले ली थी। मौके से चार खाली खोके भी मिले हैं।

● सुबह ही फेसबुक मैसेंजर पर मिली थी धमकी

सोनी के संस्थान के कर्मचारी ने बताया कि बुधवार सुबह ही अनिल सोनी को फेसबुक मैसेंजर पर शिखा बजाज नाम की फेक आईडी से धमकी भी मिली थी कि संभल जा नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद दोपहर में कोतवाली में जाकर अनिल सोनी नेे आवेदन भी दिया था। पहले भी इस तरह फेक आईडी से सोनी को धमकियां मिलती रही है।

● चल रही थी लालाओं से अनबन

डायमंड ज्वेलर्स के संचालक अनिल सोनी की राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र के लालाओं से लंबे समय से अनबन चल रही थी। रतलाम के एक व्यापारी से लेन-देन के चलते उसने लालाओं के सहयोग से 1 दिसंबर 2016 को कालाखेत स्थित डायमंड ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग भी कराई थी। इसके बाद जनवरी 2017 में नीमच में उसके वाहन पर हमला किया था। इसमें अनिल सोनी के पार्टनर अजय सोनी को गोली लगने से कमर के नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा है। बाद में नीमच के तत्कालीन एसपी मनोज कुमार सिंह इस मामले में राजस्थान के अखेपुर जाकर एक शूटर शाहरुख को पकड़कर लाए थे। वहीं मंदसौर एसपी ओपी त्रिपाठी ने कय्यूम लाला, आजम लाला सहित अन्य को पकड़ा था। इसके बाद से ही अनिल सोनी लगातार लालाओं और पुलिस के गठजोड़ पर आवाज उठाते रहे थे। अक्टूबर 2018 में तत्कालीन एसपी मनोज कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अनिल सोनी को छह माह के लिए जिला बदर भी कर दिया था। उस समय भी पुलिस ने करवा चैथ के दिन ही घर से उठाकर अनिल सोनी को जिले की सीमा से बाहर छोड़ दिया था।

● इनका कहना है

घटना गंभीर है। अभी हमारी पुलिस टीम हत्यारों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपित हमारी गिरफ्त में होंगे।
विवेक अग्रवाल, एसपी
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News