अपराध

मंदसौर पुलिस ने किया 5 आरोपी गिरफ्तार कर डोडाचुरा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त

Paliwalwani
मंदसौर पुलिस ने किया 5 आरोपी गिरफ्तार कर डोडाचुरा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त
मंदसौर पुलिस ने किया 5 आरोपी गिरफ्तार कर डोडाचुरा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त

मंदसौर : मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा व्दारा 26 क्वींटल डोडाचुरा के प्रकरण में ठोस तकनीकी तथा अन्य साक्ष्यों के आधार कुख्यात आरोपी अब्दुल की मां, बाबू खां की पत्नी कल्लो बी सहित अभी तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार कर डोडाचुरा तस्करी के नामी नेटवर्क को ध्वस्त किया।  

कार्यवाही विवरण:- पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं श्री नरेन्द्रसिंह सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा दिनांक 07.11.2022 को ट्रक नम्बर RJ27GD3323  से परिवहन कर ले जा रहे कुल 26 क्वींटल डोडाचुरा पकड़कर एक तस्कर ट्रक ड्रायवर को गिरफ्तार कर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए तस्करी में सहयोग करने वाली एक महिला कल्लो बी को गिरफ्तार कर डोडाचुरा तस्करी के बडे नेटवर्क को ध्वस्त किया हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 07.11.22 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि प्रमोदसिंह तोमर व्दारा प्राप्त मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुये महू-नीमच हाईवे रोड़ तहसील कार्यालय दलौदा के सामने  गठीत टीम के साथ नाकाबंदी कर ट्रक नम्बर RJ27GD3323 में टाट के बोरों के बण्ड़ल के नीचे कुल 130 प्लास्टिक के कट्टों में परिवहन के ले जा रहे कुल 26 क्वींटल डोडाचुरा जप्त कर ट्रक ड्रायवर आरोपी मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 वर्ष निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी मोतीलाल व्दारा दी गई जानकारी के आधार पर मेमो अनुसार प्रकरण में दिनांक 25.11.22 को प्रोड़क्शन वारन्ट पेशी पर केन्द्रीय जेल जोधपुर (राजस्थान) से माननीय न्यायालय मन्दसौर में उपस्थित आरोपी अब्दुल पिता बाबू खां मुसलमान उम्र 32 वर्ष, निवासी बिल्लौद थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी अब्दुल का दिनांक 05.12.22 तक का पुलिस रिमाण्ड़ प्राप्त कर पुछताछ की गई तो जोधपुर जेल में बन्द रामलाल विश्नोई व्दारा मोबाईल व सीम की व्यवस्था करना जिससे अपने पिता के साथ जेल से ही डोडाचुरा का धन्धा करना व अपने डोडाचुरा के अवैध धन्धे में अपनी मां कल्लो बी व्दारा भी सहयोग करना एवं जप्तशुदा 26 क्वींटल डोडाचुरा में से 22 क्वींटल डोडाचुरा फरार चल रहे अपने भाई शाहिद व्दारा इकठ्ठा करना व 04 क्वींटल डोडाचुरा अपनी मां कल्लो बी व्दारा बिल्लौद के आस-पास से इकठ्ठा करवाकर महेन्द्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी डूंगरखेड़ी थाना शामगढ़ की कार से शाहिद के साथ छायन भिजवाना।

आरोपी अब्दुल व्दारा दी गई जानकारी के आधार पर तकनीकी साक्ष्यों की मदद से उसकी मां कल्लो बी व भाई शाहिद तथा पिता बाबू खां निवासी बिल्लौद को भी आरोपी बनाया व दिनांक 01.12.22 को आरोपिया कल्लो बी पति बाबू खां निवासी बिल्लौद को गिरफ्तार किया गया। कल्लो बी अपने पति तथा पुत्रों को तस्करी में हर प्रकार से मदद करती थी, ठोस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कल्लो बी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया हैं। 

गिरफ्तार आरोपी :

1. मोतीलाल पिता परसराम अहीर उम्र 34 वर्ष निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर 

 2. मुकेश पिता कन्हैयालाल अहिर उम्र 38 वर्ष, निवासी धारता थाना भीण्ड़र जिला उदयपुर   

 3. दिनेश पिता रामचन्द्र मेहर उम्र 27 वर्ष, निवासी कुरावन थाना पगारिया जिला झालावाड़ (राज.)

 4. अब्दुल पिता बाबू खां मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़

 5. कल्लो बी पति बाबू खां मुसलमान उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़

 फरार आरोपी  :

1. राजू मीणा निवासी नवानिया, थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर (राज.)

2. महेन्द्रसिंह पिता रामसिंह चौहान निवासी डूंगरखेड़ी थाना शामगढ़ जिला मन्दसौर

3. शाहिद पिता बाबू खां मुसलमान निवासी ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ़

4. बाबू खां निवासी बिल्लौद थाना नाहरगढ़ 

सराहनिय कार्य : 

थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि. प्रमोदसिंह तोमर, प्रआऱ 301 रशीद पठान, प्रआर 30 नरेंद्र सिंह चौहान, प्रआर. हरिश झा, आर 67 उमंग शर्मा, आर 804 विक्रम पाटीदार, आर. 556 पप्पूसिंह, आर. 295 राकेश शर्मा, आर. 628 विजय दडिंग, आर. युवराजसिंह, महिला आर. 07 लक्ष्मी पाटीदार, महिला आर. 362 शायर गूर्जर  का सराहनीय योगदान रहा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News