अपराध

हरियाली त्योहार के दिन कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

Paliwalwani
हरियाली त्योहार के दिन कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या
हरियाली त्योहार के दिन कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

धमतरी : हरियाली त्योहार के दिन अपने दोस्तों के साथ घमने जाने के लिए घर से बाहर निकल रहे पुत्र को पिता ने मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। तैश में आकर पुत्र ने डंडा और पटिया से पिता के सिर पर प्रहार कर उसके प्राण ले लिए। पुलिस ने हत्या के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। 

जगमोतिन बाई सामरथ ने 29 जुलाई 2022 को बोराई पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई 2022 को हरियाली त्योहार परिवार के साथ मनाने के बाद ओडिशा की सीमा से लगे धमतरी जिले के ग्राम बोराई के कोटपारा निवासी आरोपित नरेश सामरथ 23 वर्ष अपने दोस्तों के साथ गांव की तरफ घूमने गया था। रात नौ बजे वह घर लौटा। कुछ समय बाद वह फिर से घर से बाहर जा रहा था। उसके पिता धनसिंग सामरथ ने रात होने की बात कहकर घर से बाहर जाने से मना किया। 

इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपित नरेश सामरथ ने अपने पिता के के सिर पर लकड़ी के डंडा व पटिया से प्राणघातक हमला कर दिया। पिता लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। आरोपित की मां जगमोतिन बाई सामरथ ने 29 जुलाई 2022 को बोराई पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने खोजबीन कर आरोपित को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में थाना बोराई के प्रभारी युगल किशोर नाग, सउनि सुरेश नेताम, प्रधान आरक्षक सीताराम नारंग, आरक्षक टेमन लाल साहू, आरक्षक जितेन्द्र कोर्राम, दीपक साहू, गुलशन कुमार ध्रुव का योगदान रहा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News