अपराध
दिल दहला देने वाला मामला : हनुमान जी की गदा से पीट-पीटकर कर दी पिता की बेरहमी से हत्या
paliwalwani
खजुराहो.
खजुराहो के भरवा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक बेटे ने हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने ही पिता हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शुरुआती जांच में उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की जानकारी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे आरोपी रामपाल ने हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं आरोपी ने अपने चचेरे भाई पर भी हमला किया, जिसे गंभीर चोटें आईं और जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी के हाथ बंधे हुए हैं। वीडियो में वह अपने पिता के खून को पीने की बात करता दिख रहा है। मौके पर डायल 100 की टीम और कुछ ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं।
खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मृतक के परिजन सुरेंद्र पाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग सदमे में हैं और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।