अपराध
नौकरी का झांसा देकर किया छात्रा से दुष्कर्म : पुजारी पर गंभीर आरोप
Paliwalwani
मथुरा : मथुरा पुलिस ने एक पुजारी और उसके सहयोगी के खिलाफ एक नर्सिंग छात्रा से रेप और धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की धमकी दी है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि भगवताचार्य कृष्ण नागेंद्र महाराज और उसके सहयोगी व प्रापर्टी डीलर देवेंद्र शुक्ला ने नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
नागेंद्र महाराज ने सभी आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि जांच से सच्चाई सामने आएगी और साबित होगा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है और जब उसने आत्मदाह की धमकी दी तो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह चार साल से पुष्पेंद्र शुक्ला के साथ रिश्ते में थी. उसके पिता देवेंद्र शुक्ला ने उसका रेप किया और उसके बेटे के साथ संबंध खत्म करने के लिए कहा. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.