अपराध

आगबबूला बेटे ने गैती मारकर लिए माता-पिता के प्राण

Paliwalwani
आगबबूला बेटे ने गैती मारकर लिए माता-पिता के प्राण
आगबबूला बेटे ने गैती मारकर लिए माता-पिता के प्राण

बालाघाट :

  • मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) में एक युवक ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। माता-पिता की गलती इतनी थी कि युवक को घर का सामान फेंकने से रोका था। गुस्से से आगबबूला बेटे ने उन पर गैती से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला बालाघाट जिले के हट्टा पुलिस थाना क्षेत्र में सिंगोड़ी पंचायत के गुनई गांव का है। बताया गया कि यहां रहने वाले रूपचंद के छोटे बेटा सरोज 25 वर्ष का बुधवार देर रात को किसी बात को विवाद हो गया था। गुस्से में वह घर में रखे सामान को तोड़फोड़ करने लगा।

इसकी आवाज सुनकर बाहर खड़े पिता रूपचंद (64) उसके पीछे दौड़कर गए और उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अपने पिता पर ही फावड़ा-गैती से हमला कर दिया। उसका यह रूप देखकर मां कविता पति को बचाने को दौड़ी और बेटे पर चिल्लाने लगी तो सरोज ने मां पर भी हमला कर दिया। हमले से घायल गंभीर अवस्था में कविता को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर पिता की भी मौत हो गई।

हट्टा थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया कि आरोपी के बारे में पड़ोसियों ने बताया कि वह सनकी और गुस्सैल प्रवृत्ति का है। पुलिस ने घटनास्थल से फावड़ा-गैती और डंडा बरामद किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News