अपराध

सात साल पहले बहुचर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में आठ लोग दोषी करार

Paliwalwani
सात साल पहले बहुचर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में आठ लोग दोषी करार
सात साल पहले बहुचर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में आठ लोग दोषी करार

महानगर के रामघाट रोड स्थित सात वर्ष पहले बहुचर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में सजल चौधरी समेत सात लोगों को एडीजे आठ अशोक भारतेंदु की अदालत ने दोषी करार दिया है।

उस समय बाइकर्स गुट में चल रही गैंगवार में शरद को मारा गया था। इसमें 11 मुल्जिम थे। एक की मृत्यु हो चुकी है। एक फरार है, जबकि दो लोगों को अदालत ने दोषमुक्त किया है। सातों दोषियों को सजा सुनाने के लिए 15 सितंबर की तिथि नियत की गई है। एडीजीसी अमर सिंह तोमर व वादी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता नीरज चौहान ने बताया कि घटना तीन मार्च 2016 को 3 हुई थी।

रामघाट रोड स्थित शुभम समागम गेस्ट हाउस में आयोजित  शादी समारोह में रमेश विहार निवासी शरद गोस्वामी शामिल होने आया था। रात 9:30 बजे शरद बिल्डर विकास शर्मा के साथ गेस्ट हाउस मे से निकलकर बातचीत कर रहा था। तभी क्वार्सी की तरफ से तीन बाइकों पर आए दोषियों ने शरद को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शरद को चार गोली लगी थीं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

फायरिंग में विकास के पैर में और शादी में आए ऋषि गुप्ता के सीने व बगल में गोली लगी थी। शरद के पिता राकेश गोस्वामी ने देवसैनी निवासी सजल चौधरी, उसके भाई राकेश, सतीश, भतीजे पंकज व साले इगलास के हस्तपुर निवासी सचिन के विरुद्ध क्वार्सी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News