अपराध

ईसाई प्रोफेसर करता था छात्राओं का यौन शोषण, हुआ गिरफ्तार

Paliwalwani
ईसाई प्रोफेसर करता था छात्राओं का यौन शोषण, हुआ गिरफ्तार
ईसाई प्रोफेसर करता था छात्राओं का यौन शोषण, हुआ गिरफ्तार

ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का गंदा व्यापार किया जाना, ईसाई पादरियों द्वारा बलात्कार किया जाना तो आपने खूब सुना होगा लेकिन अब एक ईसाई प्रोफेसर की करतूतों का भी पर्दाफाश हो चुका है.

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित ईसाई समुदाय के बिशप हेबर कॉलेज के प्रोसेसर की ऐसी घिनौनी हरकत सामने आयी है जिसने शिक्षा के मंदिर व शिक्षक दोनों को ही बदनाम करने का काम किया है.

दरअसल, तमिलनाडु के बिशप हेबर कॉलेज में तमिल भाषा के प्रोफेसर सीजे पॉल चंद्रमोहन की यौन शोषण संबंधी हरकतों का खुलासा तब हुआ जब कॉलेज की 5 छात्राएं अपने साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर खुलकर सामने आयीं. 

यौन शोषण से पीड़ित छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल को घिनौने ईसाई प्रोफेसर पॉल चंद्रमोहन के विषय में 5 पन्नो को शिकायती पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि "पॉल चंद्रमोहन कक्षा के दौरान लड़कियों के बेहद करीब बैठता था, अश्लील बातें और दोहरे अर्थों वाली सेक्सुअल टिप्पणियाँ भी करता था, इसी कारण स्टूडेंट उससे नफरत करते हैं. क्लास के दौरान एक बार उसने अपनी शर्ट-पैंट को इतना अधिक ढीला कर दिया था कि वहाँ बैठे स्टूडेंट असहज हो गए थे."

पीड़ित छात्राओं द्वारा शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि, "एक बार चंद्रमोहन ने कहा था कि वह छात्राओं को उन अनुभवों के बारे में बताएगा, जो पार्कों में प्रेमी-प्रेमिकाओं को अंतरंग होने के दौरान मिलता है."

ईसाई समुदाय के बिशप हेबर कॉलेज में पढ़ने वाली पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पॉल चंद्रमोहन कई तरीके से यौन उत्पीड़न करता था, जैसे कि उनके पैरों के साथ अपने पैरों को रगड़ते था.

पीड़ित छात्राओं का यह भी कहना है कि चंद्रमोहन उन्हें अक्सर अपने केबिन में आने के लिए कहता था जिसका साथ तमिल विभाग की सहायक प्रोफेसर नलिनी देती थी. 

छात्राओं ने बताया है कि नलिनी उन्हें, ईसाई प्रोफेसर पॉल चंद्रमोहन के पास जाने से पहले अपना चेहरा धोने और मेकअप लगाने के लिए मजबूर करती थी. 

छात्राओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद कॉलेज ने वकील जयंतीरानी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है तथा आरोपित ईसाई प्रोफेसर पॉल चंद्रमोहन को निलंबित कर दिया गया है. 

इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर छात्र संगठन आंदोलन पर उतर आए थे, गत दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ईसाई प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर इस कॉलेज के बाहर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था जिसके बाद आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News