अपराध
छत्तीसगढ़ सरकार का पहला IPS हुआ शिकार एसीबी की बड़ी कार्रवाई
paliwalwani.comछत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ (CG Breaking News) से एक बड़ी खबर है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को राज्य पुलिस के एडीजी जीपी सिंह (ADG GP Singh) के घर पर छापा मारा है. छत्तीसगढ़ सरकार का पहला IPS आईपीएस हुआ शिकार एसीबी की बड़ी कार्रवाई...पहली बार IPS के यहां छापा...जीपी सिंह के खिलाफ थी. बिलासपुर संभाग के पूर्व आईजी जीपी सिंह के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने अल सुबह सुबह छापा मारा है. जीपी सिंह के खिलाफ एसीबी के पास कई शिकायतें दर्ज हैं. जीपी सिंह इस समय एडीजीपी हैं. बताया जा रहा है कि एसीबी टीम ने करीब एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर धावा बोला है. एसीबी की टीम ने प्रदेश में पहली बार किसी आईपीएस के ठिकानों पर धावा बोला है. 1 जुलाई 2021 की सुबह एसीबी की भारी भरकम टीम ने एक साथ एक दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें बिलासपुर के पूर्व आईजी जीपी सिंह का भी घर शामिल है. जानकारी के अनुसार जीपी सिंह के खिलाफ एसीबी को कई बार लिखित शिकायत मिल रही थी. जांच पड़ताल के बाद एसीबी ने जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया. 1 जुलाई को अलसुबह एसीबी टीम ने धावा बोल दिया. वैसे भी पूर्व के भाजपा सरकार के द्वारा किऐ गए छापे की कार्यवाहीयों में अधिकांश मामलों में कार्यवाही करने के बजाय इस सरकार आने के बाद खात्मे की कार्यवाही और मामले है. उसमें कुछ न कुछ पेंच फंसाकर आज तक चालान ही पेश नहीं किया गया है. आपको ज्ञात होगा बिलासपुर में भी एक आबकारी विभाग का मामला हुआ था जिसे न्यायालय ने ही खात्मे के लिए लिख दिया था जिसे मुख्यमंत्री जी ने विधि विभाग से जानकारी लेकर पुनः ओपन कर मामला चलाने को कहा गया था पर उस पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं. एसीबी से जुड़े सूत्रों की मानें तो जीपी सिंह (Raid In GP Singh House) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) समेत अन्य शिकायतें थीं. जिसकी जांच के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. ब्यूरो ने एफआइआर के बाद ही छापे की कार्रवाई की है.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️