अपराध

बहन को फोन पर बात करते देख सह न पाया भाई, जान से प्यारी बहन को मार दी गोली, माँ ने पुलिस को किया गुमराह

Pushplata
बहन को फोन पर बात करते देख सह न पाया भाई, जान से प्यारी बहन को मार दी गोली, माँ ने पुलिस को किया गुमराह
बहन को फोन पर बात करते देख सह न पाया भाई, जान से प्यारी बहन को मार दी गोली, माँ ने पुलिस को किया गुमराह

सालों तक जिस बहन से राखी बंधवा कर उसकी रक्षा का वादा करता रहा, मामूली सी बात पर उसी बहन का कत्ल करते समय उस भाई के हाथ नहीं कांपे। मामला सहारनपुर जिले का है। यहां एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बहन को कसूर केवल इतना था कि वो किसी से फोन पर बात कर रही थी। यह बात उसी समय मौके पर आए उसके भाई को नागवार गुजरी। वह उसके साथ मारपीट करने लगा और देखते ही देखते उसने लड़की को गोली मार दी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस ने बताया कि उन्हें मामले की खबर अस्पताल से मिली थी। उन्हें अस्पताल से फोन आया था कि रविवार देर रात किसी लड़की की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में लड़की की मां से पूछताछ की तो पहले उन्होंने पूरी घटना की मनगड़ंत कहानी बताई कि उनकी बेटी कमरे में सो रही थी और कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। सख्ती से पूछताछ करने पर मां ने सारी बात पुलिस को बता दी। मां ने बताया कि उसकी बेटी फोन पर किसी से बात कर रही थी और इस बात से उसका भाई नाराज हो गया और उसने गोली  मारकर अपनी बहन की हत्या कर दी। वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हत्या का कारण साफ नही हो पाया है कि लड़की फोन पर किससे बात कर रही थी जिससे भाई इतना नाराज हो गया था।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा

लड़की के पिता देहरादून में मजदूर हैं। उनको घटना की खबर दे दी गई है वे अभी तक गांव नही पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम  संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है। इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नही कराई गई है। एसएसपी विपिन टाडा ने कहा कि उनकी मां ने घटना के बारे में क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन को सूचित नहीं किया। घटना के बाद से आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News