अपराध

बहन की कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने जीजा को मारी गोली

paliwalwani
बहन की कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने जीजा को मारी गोली
बहन की कोर्ट मैरिज से नाराज भाई ने जीजा को मारी गोली

उत्तर प्रदेश. हाथरस जिले में एक युवक ने अपनी बहन की अंतर्जातीय कोर्ट मैरिज से नाराज होकर अपने जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर अपने जीजा को घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया.

घटना 9 फरवरी की है। जानकारी के अनुसार, अभय वाष्र्णेय अपने पिता विनोद कुमार के साथ माहेश्वरी कॉलोनी, इगलास रोड स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान राजा बघेल ने तमंचे से अभय पर फायरिंग कर दी.

गोली लगने से अभय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया गया.

पीड़ित के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उनके बेटे अभय ने राजा की बहन से कोर्ट मैरिज की थी। इस शादी से राजा और उसके परिवार के लोग नाराज थे। इसी रंजिश के चलते राजा ने अपने जीजा पर हमला किया है.

घटना की सूचना मिलते ही हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी राजा बघेल को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से घटना में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News