अपराध
आमेट अपराध : पति ने गला घोटकर पत्नी की बेरहमी से की हत्या
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. आमेट थाना क्षेत्र के लिकी ग्राम में सोमवार सुबह 5ः00 बजे पति पत्नी के बीच आपस मे हुए झगडे से गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की गला घोट कर निर्मम बेरहमी से हत्या कर दी. थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे लिकी गांव निवासी शंभू नाथ पिता नेनु नाथ उम्र 45 वर्ष पति व पत्नी के बीच आपस मे कहासुनी हो गई. जिस पर गुस्से में आकर शंभू नाथ ने अपनी पहली पत्नी मेथी देवी उम्र 32 वर्ष की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी. शम्भू नाथ के दूसरी पत्नी जिसका नाम शीतल है तथा वो महाराष्ट्र की रहने वाली है. दूसरी पत्नी के साथ शादी करने के बाद ही परिवार में पारिवारिक झगड़े होते रहते थे तथा हत्या के पीछे फिलहाल मूल कारण भी यही बताया जा रहा है. किन्तु घटना के समय दूसरी पत्नी शीतल दूसरे गांव गई हुई थी. मेथी देवी की हत्या की जानकारी उसके बड़े बेटे कृष्णा उम्र 13 वर्ष के द्वारा अपने चाचा कालुनाथ को दी गई. जिस पर कालूनाथ ने कमरे में जाकर देखा तो रस्सी से गला घोट कर अपनी भाभी मेथी देवी का शव कमरे में पड़ा हुआ दिखा. जिस पर कालूनाथ ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस थाना आमेट पर दूरभाष के द्वारा दी गई. सूचना के आधार पर थाना के एसएचओ दलपत सिंह, एसआई निसार अहमद हेड, मदनलाल, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, लालाराम, डाऊराम, कांस्टेबल गणपत सिंह, रामनारायण, गोविन्द सिंह आदि मौके पर पहुंचे तथा मृतका मेथी देवी का शव को कब्जे में लेकर आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आये. जहां पर इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. सूचना के आधार पर कुंभलगढ़ डीवाईएसपी नरपत सिंह के साथ फॉरेंसिक जांच टीम उदयपुर के सीमा गर्ग और प्रमोद कुमार घटनास्थल पँहुचे तथा परिजनो से बात की. वही फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए तथा आमेट सीएचसी पहुंचकर मृतका के शरीर का भी प्रशिक्षण किया. प्रशिक्षण के बाद मृतका के पीयर पक्ष से मृतका के पिता सुवा नाथ खेमनाथ निवासी मियाला थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के सहमति से मेडिकल बोर्ड द्वारा जिनमें डॉ. सरीन वर्मा व सत्यनारायण जीनगर के देखरेख में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया. तत्पश्चात मृतका के शव को उसके पीहर पक्ष को सुपूर्द किया गया. मृतका अपने पीछे 13 वर्ष लड़का का नाम है कृष्णा, उससे छोटा लक्ष्मण उम्र 8, लड़की माया उम्र 7 वर्ष व कविता के उम्र 4 वर्ष को छोड़ गई है. मृतका के पिता सुवानाथ निवासी मियाला थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के द्वारा दी गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी तथा पुलिस ने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर हत्या के आरोपी शम्भू नाथ को गिरफ्तार कर लिया तथा मृतका के पति से पूछताछ व जारी हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️