अपराध
छठी शादी के बाद चाैथी पत्नी को तलाक देकर भगाया, पूर्व मंत्री पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज
Paliwalwaniआगरा के थाना मंटोला में सपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। उनकी तीसरी पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी मुनिराज ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोपी पर पहले भी पत्नी के उत्पीड़न का मामला दर्ज काराया था। पीड़िता के अनुसार चौधरी बशीर ने 8 दिन पहले ही छठी शादी की है। वह कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है। इससे पहले भी चौ. बशीर के खिलाफ उनकी पत्नी 2014 में भी उन पर आप्राकृतिक यौनाचार और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। चौ. बशीर 23 दिन जेल में भी रहा था। जानकारी के अनुसार थाना ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र की निवासी नगमा की शादी 11 नवम्बर 2012 को थाना मंटोला क्षेत्र निवासी चौधरी बशीर से हुई थी। नगमा, चौधरी बशीर की चौथी पत्नी है। आरोप है कि उसका पति से विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।
उसे जब पता चला कि उसका पति 23 जुलाई को शाइस्ता नाम की महिला से छठी शादी कर रहा है तो वो पति के घर पहुंची और उसे रोका। इसके बाद पति चौधरी बशीर ने उसे सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर भगा दिया। नगमा ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है
नगमा के अनुसार पति चौधरी बशीर पत्नी बदलने के लिए कोई भी वेश धारण कर लेता है। उसने एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए हिंदू का चोला पहन लिया था। तीसरी पत्नी नगमा ने इसके प्रमाण भी दिए हैं। नगमा के पास चौधरी बशीर की 3 तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों के सामने आने से पहले पूरे आगरा को यही पता था कि बशीर ने केवल दो निकाह किए हैं। जब तस्वीरें मिलीं तो नगमा को पता चला कि वह उसकी तीसरी पत्नी है।।
पत्नी का आरोप है कि आगरा में चौधरी बशीर की मुस्लिम समाज में अच्छी पैठ है। इसका फायदा उठाने के लिए वो हर बार चुनाव लड़ता है। पूर्व में विधायक प्रत्याशी होने के समय उस पर लोगों को भड़काने का मुकदमा दर्ज हुआ था। पिछले साल बकरीद के दिन चौधरी बशीर ने लोगों को भड़का कर दंगा करवाने की कोशिश की थी। इसका वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए थे।
चौधरी बशीर का कहना है कि नगमा से उनके संबंध खत्म हो चुके हैं, वो पहले भी उन्हें फंसाकर जेल भिजवा चुकी है। राजनीति वश ऐसा किया जाता रहा है।