अपराध

मां की निर्ममता से हत्या के बाद अंग खाने वाले बेटे को फांसी की सजा

paliwalwani.com
मां की निर्ममता से हत्या के बाद अंग खाने वाले बेटे को फांसी की सजा
मां की निर्ममता से हत्या के बाद अंग खाने वाले बेटे को फांसी की सजा

कोल्हापुर. कहते है कि पुत सपुत तो सब सपूत और पूत कपूत तो मां-बाप के लिए इससे बड़ी सजा और कुछ नहीं. कपूत पूत्र ने अपनी ही मां की निर्ममता से हत्या करने और उसके बाद बेदर्दी से दिल, गुर्दे और आंतें निकाल कर उसमें नमक-मिर्च लगाकर खाने वाले शख्स को अदालत ने फांसी की सजा सुना दी. कल गुरुवार को आरोपी को सजा सुनाते हुए जिला न्यायाधीश महेश जाधव ने कहा कि ऐसा जघन्य मामला आज तक नहीं देखने को मिला है, इसलिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. 35 वर्षीय सुनील कुचिकोरवी वारदात के बाद से ही जेल में बंद है. घटना 2017 में घटित हुई. कोल्हापुर के मक्कडवाला वसाहट इलाके में वारदात दिनांक 28 अगस्त 2017 को हुई थी. चार्ज शीट में सुनील कुचिकोरवी ने अपनी 62 वर्षीय मां की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. बुजुर्ग महिला का शव अलग-अलग हिस्सों में कटा हुआ मिला और हर हिस्से पर नमक-मिर्च लगी थी. पुलिस ने सुनील को जब पकड़ा तो उसके मुंह पर खून लगा था. बाद में उसने मां के अंग को खाने की बात कबूल भी की. जांच में मामाला सामने आया है कि सुनील कुचिकोरवी अत्याधिक शराब का आदी था और वारदात वाले दिन वह अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मागे नहीं दिए तो उसने मां कत्ल कर दिया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News