छत्तीसगढ़

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले की जांच के लिए SIT : प्रियंका गांधी ने दोषियों को सजा देने की मांग

paliwalwani
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले की जांच के लिए SIT :  प्रियंका गांधी ने दोषियों को सजा देने की मांग
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले की जांच के लिए SIT : प्रियंका गांधी ने दोषियों को सजा देने की मांग

छत्तीसगढ़. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया मामले का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर जिले में कांग्रेस नेता और पार्टी का पदाधिकारी है. वह फरार है और उसे पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं.

तीन आरोपियों रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर (सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार) और पर्यवेक्षक महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया गया है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को बीजापुर शहर में सुरेश चंद्राकर के परिसर के एक सेप्टिक टैंक में मिला था. मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से लापता थे.

पत्रकार हत्या मामले की जांच के लिए जो एसआईटी बनाई गई है, उसकी अगुआई आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर करेंगे. जबकि उनकी टीम में 10 अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. पत्रकार हत्या मामले को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है. उसमें उन्होंने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर चौंकाने वाली है.

खबरों के मुताबिक मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार को उजागर किया था. जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मैं राज्य सरकार से मांग करती हूं कि इस मामले में सख्त और तत्काल कार्रवाई की जाए, दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी देने पर विचार किया जाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News