छत्तीसगढ़
जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने पर कई एजेंसियों को किया ब्लैक लिस्टेड
paliwalwaniसत्येंद्र जोशी
रायसेन. कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देश पर ई पीएचई द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों/ एजेंसियों मेसर्स ब्लू लेडर्स इंफ्रा भोपाल, कृष्णा ट्रेडर्स इटावा यूपी, मेनानंद, भगवान सिंह रघुवंशी, मुबारक अली, दीपक मालवीय, कांति कंस्ट्रक्शन, सानिया कंस्ट्रक्शन, श्री वेंचर को ब्लैक लिस्ट करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. इनके अलावा अंबकेश्वर स्टील प्रालि जयपुर को अंतिम नोटिस दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है.