Wednesday, 06 August 2025

छत्तीसगढ़

Gold Price Today: एक लाख के करीब सोने की कीमत, चांदी में भी उछाल, कभी 99 रुपए में मिलता था एक तोला सोना

PALIWALWANI
Gold Price Today: एक लाख के करीब सोने की कीमत, चांदी में भी उछाल, कभी 99 रुपए में मिलता था एक तोला सोना
Gold Price Today: एक लाख के करीब सोने की कीमत, चांदी में भी उछाल, कभी 99 रुपए में मिलता था एक तोला सोना

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। अप्रैल महीने के पहले दिन ही 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 94,050 रुपये के नए रिकॉर्ड (Gold Price Today) स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,02,100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। राज्य में सोने-चांदी का रोजाना करीब 50 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि यही रुझान (Gold Price Today) जारी रहा, तो आने वाले कुछ महीनों में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,400 रुपये पर था, जबकि मार्च 2025 में 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98,000 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी। अब इसके दाम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

अलग-अलग कैरेट सोने की कीमतें

24 कैरेट सोना: 94,050 रुपये

22 कैरेट सोना: 86,500 रुपये

20 कैरेट सोना: 79,000 रुपये

निवेश बढ़ा, जेवरों की बिक्री में कमी

सोने (Gold Price Today) की बढ़ती कीमतों के कारण निवेशकों की रुचि बढ़ी है, लेकिन जेवरात की खरीदारी में थोड़ी कमी देखी गई है। हालांकि, बाजार में ग्राहकों की मांग पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।

फिर भी घरेलू बाजार में उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन भारत में टैरिफ और आर्थिक अनिश्चितता के कारण कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।

75 साल में सोने की कीमतों का सफर

रायपुर सर्राफा (Gold Price Today) एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि 1950 में एक तोला सोना (11.66 ग्राम) मात्र 99 रुपये में मिलता था। समय के साथ सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है-

1950: 99 रुपये/तोला

1960: 111 रुपये/तोला

1970: 184 रुपये/तोला

1980: 1,330 रुपये/तोला

1990: 3,200 रुपये/तोला

2000: 4,400 रुपये/तोला

2010: 18,500 रुपये/तोला

2020: 48,651 रुपये/तोला

2024: 75,600 रुपये/तोला

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News