छत्तीसगढ़

डबल मर्डर : दो बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या

paliwalwani
डबल मर्डर : दो बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या
डबल मर्डर : दो बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या

रायगढ. रायगढ़ जिले में अज्ञात व्यक्ति ने दो बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक  का नाम सीताराम जायसवाल और महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल है, हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की है.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां शहर के सिटी कोतवाली के करीब पुरानी हटरी बाजार में दो लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. रायगढ़ जिले में दो बुजुर्ग भाई-बहन को अज्ञात व्यक्ति ने मौत के घाट उतार दिया. सिटी कोतवाली के करीब पुरानी हटरी मार्केट के अपने ही घर के आंगन में दोनों की लाश मिली है.

कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हुई है. कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतक  का नाम सीताराम जायसवाल और महिला का नाम अन्नपूर्णा जायसवाल है. प्रथम दृष्टिया में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. डबल मर्डर की खबर से आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News