छत्तीसगढ़

लडके को गोद में बिठाकर चला रही थी कार : उज्बेकिस्तान युवती गिरफ्तार : हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल

paliwalwani
लडके को गोद में बिठाकर चला रही थी कार : उज्बेकिस्तान युवती गिरफ्तार : हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल
लडके को गोद में बिठाकर चला रही थी कार : उज्बेकिस्तान युवती गिरफ्तार : हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल

रायपुर. (मनीशंकर पाण्डेय) राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार के सामने लोक अभियोजक और शासकीय अधिवक्ता लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य आरोपी युवक का नाम सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह 10 वर्ष पूर्व बिलासपुर में शासकीय अधिवक्ता था वर्तमान में सिर्फ यह अधिवक्ता है। 

यह भी एक अपराध है जब वह वर्तमान में लोक अभियोजक नही है, उसके बाद भी गाडी में लोक अभियोजक का बोर्ड लगा कर घुमना अपराध है। हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।

तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के स्वजनों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने आरोपी रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News