बॉलीवुड
फिल्मों के दिग्गज बॉलीवुड निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का निधन
Paliwalwaniमुंबई : मल्टी-स्टारर मसाला फिल्मों के दिग्गज बॉलीवुड निर्माता अब्दुल गफ्फार (ए जी) नाडियाडवाला का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. गफ्फारभाई जो मुंबई और गुजरात में स्टूडियो बनाने के साथ प्रमुख नाडियाडवाला फिल्म बैनर के संस्थापकों में से एक थे. पांच दशक से अधिक के अपने फिल्म निर्माण करियर में उन्होंने 'आ गले लग जा', 'लहू के दो रंग', 'शंकर शंभू', 'झूठा सच', 'सोने पर सुहागा', 'वतन के रखवाले' जैसी कई यादगार फिल्में बनाईं.
फिरोज के पिता एवं साजिद नाडियाडवाला के चाचा अब्दुल गफ्फार का परिवार पिछले 7 दशक से बॉलीवुड में है।