बॉलीवुड
TMKOC : एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस की जांच शुरू, जल्द सामने आएगा पूरा सच, मामले पर आया मोदी का रिएक्शन
Pushplataइन दिनों पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां पर चर्चा में बना हुआ है वहीं पर ‘रोशन सोढ़ी’ का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर के आरोपों और शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है। जिसमें इस मामले को लेकर अब जांच शुरू हो गई है।
जानिए पुलिस ने जांच की शुरू
यहां पर इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस की लिखित शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें एक्ट्रेस जेनिफर ने शो के मेकर्स असित मोदी के साथ-साथ कुछ क्रू मेंबर्स ने यौन शोषण किया है। जिसे लेकर पुलिस ने बताया कि, हमने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े हुए जो भी लोग हैं, पुलिस उनका बयान जल्द दर्ज करेगी।
मामले पर आया निर्माता मोदी का रिएक्शन
आपको बताते चले कि, एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर असित मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्हें गलत बताया था। निर्माता ने यौन शोषण मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि, ‘वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं, हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे, क्योकि हमने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था, इसलिए वह हम पर इस तरह के आधारहीन आरोप लगा रही हैं’।
इसके अलावा शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदावरकर ने इस मामले में कहा कि, मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैं ये भी नहीं जानता उन दोनों के बीच क्या है’।