बॉलीवुड

फ़िल्म इंडस्ट्री ने बायकॉट पर चुप्पी साधकर बड़ी गलती की- अर्जुन कपूर, लोग अब इसी का फायदा उठा रहे

Pushplata
फ़िल्म इंडस्ट्री ने बायकॉट पर चुप्पी साधकर बड़ी गलती की- अर्जुन कपूर, लोग अब इसी का फायदा उठा रहे
फ़िल्म इंडस्ट्री ने बायकॉट पर चुप्पी साधकर बड़ी गलती की- अर्जुन कपूर, लोग अब इसी का फायदा उठा रहे

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा बेबाकी से किसी मुद्दे पर बयान देने के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर बयान देते रहते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेंड को खत्म करने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ रहने की जरूरत है।

बॉयकॉट पर बोले अर्जुन कपूर

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अर्जुन कपूर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोग इसका फायदा उठाने लगे हैं। मुझे लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम खुद बोलेगा। आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है।

अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने की जरूरत है

अर्जुन ने आगे कहा कि अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। क्योंकि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं। वो सच्चाई से बहुत दूर होता है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उस समय लोग हमें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं। हालांकि, यह अब बहुत ज्यादा हो रहा है और यह गलत है।

सीधे फिल्म का बहिष्कार करना गलत

एक्टर ने आगे कहा कि सीधे फिल्म का बहिष्कार करना या कुछ भी बोल देना बिल्कुल भी सही नहीं है, ये सिर्फ बात का बतंगड़ बनाने वाली बात है। कम से कम फिल्म के बारे में सुनकर ये तो देख लीजिए कि सारी चीजें सही तरीके से प्रस्तुत हुई हैं या नहीं बेवजह बात को तूल देना और नकारात्मकता डालना सही नहीं है। क्योंकि सैकड़ों लोगों ने यह फिल्म बनाई है, इसलिए फिल्म देखिए और कॉन्टेक्स्ट पर जाइए।

बायकॉट करना एक ट्रेंड सा बन गया है

अर्जुन कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लोगों को शायद ये पता भी नहीं होता है कि आखिर बायकॉट हो क्यों रहा है, लेकिन बातें चालू हो जाती हैं तो लोग उसमें बह जाते हैं। अंधों की तरीके से बहने से बेहतर है कि फिल्म देखें, अपने विचार रखें और तब आगे की चीजें तय करें। उन्होंने ये भी कहा कि आजकल बायकॉट करना एक ट्रेंड सा बन गया है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे अर्जुन

बता दे कि अर्जुन कपूर हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी थे। अब एक्टर ‘द लेडी किलर’ और ‘कुत्ते’ में दिखाई देंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News