बॉलीवुड
Teej Special 2022 : शादी के बाद पहली बार भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने मनाया तीज
Paliwalwani
तीज (Teej Special 2022) का पर्व सुहागन महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती हैं और भोलेनाथ से प्रार्थना करती हैं. ये त्योहार भारतीय शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है. ऐसे में आम लोगों से लेकर भोजपुरी सेलिब्रिटीज के बीच भी इस त्योहार की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है. ऐसे में इस साल 2022 में भोजपुरी की लूलिया और एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi jha) ने पहली बार तीज का त्योहार सेलिब्रेट किया है. उन्होंने शादी के बाद पहली बार पति यश कुमार (Yash Kumar Mishra) की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी है.
सगाई के दौरान निधि झा ने यश कुमार की खूबियों के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था कि ‘इनमें क्या खास नहीं है. मुझे ये सोचना पड़ेगा. ये एक अच्छे इंसान सबसे बड़ी बात लड़कियों का आदर करना. तीज के त्योहार के मौके की निधि झा की तस्वीरें (Nidhi jha Latest Photos) भी सामने आई है. सामने आई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं.
इस मौके पर उन्होंने मोतियों से जरी हुई साड़ी पहनी है. उन्होंने अपने लुक (Nidhi jha glamorous Look) कंप्लीट करने के लिए रेड कलर की ही लिपस्टिक, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाथ में रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनी हुई है. सामने आई तस्वीर में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वो इसमें बेहद ही ग्लैमरस और गॉर्जियस लग रही हैं. इसमें एक्ट्रेस का तीज वाला लुक (Nidhi jha Teej Look) देखते ही बन रहा है.
आपको बता दें कि निधि झा ने इस साल 2 मई को शादी (Nidhi jha marriage) की थी. यश कुमार और निधि (Nidhi jha-Yash Kumar Mishra) ने मुंबई में शादी की थी. शादी से पहले इसी साल 2022 में फरवरी में अपनी सगाई की थी. शादी और सगाई की ढेरों तस्वीरें इनकी सामने आई थी, जिस पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था.