बॉलीवुड

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : गिरफ्तारी पर बोलीं TMKOC एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता- पुलिस ने केवल पूछताछ के लिए बुलाया था…

Paliwalwani
तारक मेहता का उल्टा चश्मा : गिरफ्तारी पर बोलीं TMKOC एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता- पुलिस ने केवल पूछताछ के लिए बुलाया था…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा : गिरफ्तारी पर बोलीं TMKOC एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता- पुलिस ने केवल पूछताछ के लिए बुलाया था…

टीवी के नंबर वन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ ‘बबीता जी’ ने अपनी गिरफ्तारी की खबर को सिरे से नकारते हुए अपना स्पष्टिकरण दिया है। बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो केवल नियमित पूछताछ के लिए हरियाणा के हांसी पुलिस स्टेशन गई थीं। उनकी गिरफ्तार नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि दलित समाज पर टिप्पणी करने के मामले में उन्हें बीते शुक्रवार को अंतरिम जमानत मिल चुकी है।

मुनमुन ने कहा कि अधिकारियों ने उनसे ढाई घंटे तक पूछताछ की और सभी महत्वपूर्ण विवरणों को नोट किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि पुलिस ने उनसे बहुत विनम्र ढंग से बात की।

उन्होंने कहा कि, ‘मैं पुलिस के साथ सहयोग कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी।”मुनमुन ने कहा कि वो गिरफ्तारी की झूठी खबरें सुनकर परेशान हो गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि ऐसी खबरें न फैलाएं।

बता दें कि पिछले साल मुनमुन दत्ता पर दलित समाज पर जातिसूचक टिप्पीणी देने को लेकर केस दर्ज किया गया था। उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो में जातिवादी शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने वीडियो में कहा था, “मैं यूट्यूब पर आने वाली हूं। मैं अच्‍छा दिखना चाहती हूं। मैं किसी की तरह (जातिसूचक शब्द) नहीं दिखना चाहती।” हालांकि इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने पर एक्ट्रेस ने वीडियो को तुरंत डिलीट कर दिया था। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी।

ने लिखा था कि वो किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं। ये केवल उनकी भाषा के अवरोध के कारण हुआ है। उन्हें उस शब्द का अर्थ नहीं पता था, लेकिन जब उन्हें बताया गया तो उन्होंने तुरंत वीडियो के उस हिस्से को सोशल मीडिया से हटा दिया था। उन्होंने आगे लिखा था कि उनके दिल में हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्‍यक्ति के लिए सम्‍मान है। समाज या राष्‍ट्र में उनके योगदान को वो स्‍वीकार करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से माफी मांगी थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News