बॉलीवुड
दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर भड़कीं शाहिद कपूर की पत्नी, दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की तस्वीर पोस्ट कर जताया दुःख
Paliwalwaniदिवाली की रात हुई भारी आतिशबाजी के बाद दिल्ली में वायु प्रदुषण काफी बढ़ गया है। आसमान में धुंध छाई हुई है और शहर में एक्यूआई बेहद खराब स्तर तक पहुंच गया है। ऐसे में लोगों के लिए सांस तक लेना मुश्किल हो जाता है। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दिल्ली की रहने वाली हैं। शाहिद कपूर से शादी के बाद वह मुंबई शिफ्ट हुईं। मीरा ने दिल्ली के वायु प्रदुषण पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।
पटाखे फोड़ने पर जताई नाराजगी
यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
मीरा राजपूत ने पहला पोस्ट शेयर किया जिसमें दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली में एयर क्वालिटी के स्तर का संकेत देते हुए खबर थी। इस पर मीरा ने लिखा ‘सीरियसली क्यों? ये पटाखे कौन फोड़ रहा है?’ उन्होंने सभी से इसे बंद करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
स्मॉग की तस्वीर पोस्ट की
इसके बाद मीरा ने दिल्ली में स्मॉग की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘यह मेरा घर नहीं हो सकता। कृपया अपना काम करें। पटाखे न जलाएं, अपने कचरे (जो नहीं जलता है) को अलग करें और उन ग्रुप्स का समर्थन करें जो पराली जलाने के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं।‘