बॉलीवुड

Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर घर में तेज धार हथियार से हमला

paliwalwani
Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर घर में तेज धार हथियार से हमला
Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर घर में तेज धार हथियार से हमला

सैफ अली खान पर हमला हुआ. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सैफ अली खान की सर्जरी अब पूरी हो गई है.

मुम्बई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात घर में हमला हुआ. मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार को आधी रात में एक चोर घुस गया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

रात को करीब 2 बजे सैफ अली खान पर हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है। हैरानी की बात यह है कि चोर सैफ पर हमला कर वहां से भाग गया और किसी ने उसे देखा तक नहीं। पुलिस अब सीसीटीवी खंगालकर हमलावर की तलाश में जुट गई है। सवाल ये उठ रहा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच हमलावर सैफ अली खान के घर में आखिर घुस कैसे गया।

जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई। धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए। उनको इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया, मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है।

Saif Ali Khan Attack : सैफ पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने पोस्ट कर मीडिया से किया ये अनुरोध

सैफ अली खान की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले को लेकर अपने इंस्टा अकाउंट से पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ''ये हमारे परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौती भरा दिन रहा है. और हम अब भी ये जो घटनाएं हुईं उनके बारे में समझने की कोशिश कर रहे हैं. जैसा कि हम कठिन समय से गुजर रहे हैं.

मैं विनम्रतापूर्ण और सम्मानजनक तरीके से रिक्वेस्ट करती हूं की मीडिया और पैपराजी किसी अटकल और कवरेज से दूर रहें. हालांकि, आपकी हमारे लिए जो चिंताएं हैं और आपको जो सपोर्ट है उसकी हम तारीफ करते हैं. लेकिन लगातार अटेंशन हमारी सुरक्षा के लिए बड़ा जोखिम भी है.''

उन्होंने आगे लिखा - मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें थोड़ा स्पेस दें क्योंकि हमें एक परिवार की तरह इसका सामने करने की जरूरत है और ठीक होने की जरूरत है. मैं इस संवेदनशील समय के दौरान आपकी समझ और सहयोग के लिए एडवांस में धन्यवाद देना चाहती हूं'

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News