बॉलीवुड
विवाह बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, तस्वीरें आईं सामने
Paliwalwani
मुंबई : लंबे समय से रिलेशनशिप (relationship) में रहने के बाद आज दोनों आखिरकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक दूजे के हो गए हैं. परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रणबीर और आलिया ने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे. आलिया ने सोशल मीडिया (social media) पर रणबीर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. णबीर कपूर और आलिया भट्ट अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों ने मुंबई के पाली हिल्स के अपार्टमेंट परिसर ‘वास्तु’ में सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए.
गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (girlfriend-boyfriend) के टैग को हटाते हुए अब ये कपल सात जन्मों के लिए एक दूजे का हो गया है. इस ग्रैंड वेडिंग (grand wedding) की मोस्ट अवेटिड तस्वीरों का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार था जो कि अब सामने आ गई हैं. शादी की इन तस्वीरों को आलिया ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है.