बॉलीवुड
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत में 2 साल बाद नया मोड़, केंद्रीय मंत्री का सनसनीखेज खुलासा
Paliwalwaniबॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल होने जा रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके मौत की मिस्ट्री की गुत्थी नहीं सुलझी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सुशांत की मौत को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि सुशांत और उनके पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि इन दोनों की हत्या की गई थी। राणे ने इस मामले में दोबारा सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। हालांकि जांच एजेंसी ने अभी तक अपनी फाइनल रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
आपको बता दें कि 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत मृत अवस्था में मिले थे। जबकि दो हफ्ते पहले दिशा सालियान की मौत बिल्डिंग से गिरने से हुई थी।
केंद्रीय मंत्री का सनसनीखेज खुलासा
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की इसलिए हत्या की गई क्योंकि वो दिशा सालियन की हत्या का पर्दाफाश करने वाले थे। उन्होंने कहा, ‘ कहां गया सुशांत के घर सावंत नाम का लड़का? वो अभी भी लापता है। दिशा सालियान के घर का चौकीदार कहां है? सबके सब लापता हैं। इस केस में कई चीजें छुपाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सारी बातें सामने आनी चाहिए।’
बीजेपी-शिवसेना में आरोप-प्रत्यारोप
बता दें कि बीजेपी और शिवसेना के बीच अब लड़ाई दिन ब दिन तेज़ होती जा रही है। बीजेपी की ओर से किरीट सोमैया और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे लगातार शिवसेना पर प्रहार कर रहे हैं। तो उधर शिवसेना की ओर से संजय राउत बीजेपी का सामना करते हुए वार और पलटवार कर रहे हैं।
मुंबई महानगरपालिका के कुछ अधिकारी नारायण राणे के जुहू स्थित बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर छानबीन करने पहुंचे। बीएमसी ने इससे जुड़ा एक नोटिस भी भेजा। इसके तुरंत बाद नारायण राणे ने एक धमाकेदार ट्वीट किया. शिवसेना सांसद विनायक राउत को संबोधित करते हुए किया।
अपने ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन ने आत्महत्या नहीं की थी, उनकी हत्या हुई थी। इसकी अब फिर से जांच होने वाली है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘मातोश्री’ (मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी निवास) के चार सदस्यों के खिलाफ ईडी (ED) का नोटिस तैयार है। इसके बाद ट्वीट में सांसद विनायक राउत से पूछा गया कि, ‘इसके बाद आपके ‘बॉस’ और आप कहां भागेंगे?’