बॉलीवुड
शादीशुदा सुपरस्टार अभिनेता, एक साथ 2-2 एक्ट्रेस संग फरमा रहा था इश्क!, भनक लगते ही पत्नी ने कर डाला सब तहस-नहस
Pushplataआपने बॉलीवुड की कई साइलेंट, नाकाम इश्क के बारे में सुना होगा कि जो कभी साकार नहीं हुईं लेकिन लोगों के बीच सनसनी जरूर मचा दीं. इसके साथ उन लव स्टोरीज ने कईयों परिवारों और कई दिलों को ऐसे तोड़ा कि उनकी शादीशुदा लाइफ हमेशा के लिए खत्म हो गई. ऐसा ही कुछ करीब 14 साल पहले एक सुपरस्टार के साथ हुआ था, जिसकी शादी साल 2000 में उसकी चाइल्डहुड फ्रेंड के साथ हुई थी. शादी के बाद कपल ने दो बच्चों को भी स्वागत किया लेकिन अफसोस उनकी शादीशुदी जिंदगी की नींव उस समय हिल गई जब उस सुपरस्टार पर उनका साइलेंट इश्क हावी हुआ.
यहां हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड की झोली में 'कहो ना प्यार', 'कृष', 'कृष-2', 'कृष 3' और 'वार' जैसी फिल्में देने वाले ऋतिक रोशन की. बता दें कि ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से 20 दिसंबर 2000 में बेंगलुरु में शादी की थी. दोनों बचपन के दोस्त थे.
शादी के बाद कपल ने रेहान (2006) और ऋदान (2008) का स्वागत किया था. हालांकि इनकी शादी की नींव 2010 में मुश्किल में आ गई थी. अंत में ये मुश्किल ही अलगाव का रूप लेकर इन दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया. आज बॉलीवुड का यह खूबसूरत कपल एक्स कपल बन रह गया था. भले ही आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं लेकिन बतौर पति-पत्नी इनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, साल 2010 में आई फिल्म काइट्स (Kites) के दौरान ऋतिक रोशन स्पेनिश ब्यूटी बारबरा मोरी के प्यार में पड़ गए थे. कहा जाता है कि ऋतिक बारबरा को इतना पसंद करने लगे थे कि उन्हें 2 करोड़ रुपये की लग्जरी वैनिटी वैन गिफ्ट कर डाली थी. जब ये बातें उनकी वाइफ सुजैन को मालूम हुई तो उन्होंने इस बात को दिल पे लिया और तलाक की मांग कर डाली थी.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कंगना रनौत को भी डेट कर रहे थे. जबकि कंगना संग फिल्म काइट्स उनकी दूसरी फिल्म थी. इस फिल्म से पहले कंगना और ऋतिक को फिल्म कृष में एक साथ देखा गया था.
दावा ये भी किया जाता रहा है कि सुजैन एक तरफ जहां कंगना संग ऋतिक के अफेयर की बातें सुनकर परेशान थी. वहीं बारबरा संग ऋतिक का नाम जुड़ने से सुजैन का दिल एकदम से टूट गया था. वह चाह कर इस बात को सहन नहीं कर पाईं और अंत में उन्होंने अपनी ऋतिक से शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. नवंबर 2014 में ऋतिक-सुजैन का तलाक हो गया. बता दें कि सुजैन और ऋतिक की शादी तोड़ने का इल्जाम कंगना रनौत-बारबरा मोरी पर लगाया जाता है. हाालंकि इन दोनों एक्ट्रेस संग ऋतिक का प्यार ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका. और इस तरह ये नाकाम प्यार बॉलीवुड की साइलेंट इश्क बनकर रह गई.