बॉलीवुड

रंगदारी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को देश से बाहर जाने से रोका, ED के सामने होना है पेश

Paliwalwani
रंगदारी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को देश से बाहर जाने से रोका, ED के सामने होना है पेश
रंगदारी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को देश से बाहर जाने से रोका, ED के सामने होना है पेश

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने देश से बाहर जाने से रोक दिया. मालूम हो कि Extortion मामले में जैकलीन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी है. प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश चंद्रशेखर उगाही मामले में अभिनेत्री के खिलाफ LOC जारी की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज एक शो के लिए दुबई जाना चाहती थीं.

संक्षिप्त पूछताछ के बाद उसे वापस घर जाने दिया गया और दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया. मालूम हो कि सुकेश चंद्रशेकर 200 करोड़ उगाही मामले में ED उनसे 2 बार पूछताछ कर चुकी है. ईडी सूत्रों के अनुसार, वसूली केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे. जिनमें BMW कार, अरेबियन घोड़ा, फोन और ज्वेलरी समेत काफी पैसा जैकलीन के अकाउंट में भी ट्रांसफर किया गया था.

Da-bangg कॉन्सर्ट का हिस्सा हैं जैकलीन

इस दौरान ही ईडी ने जैकलीन के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके अनुसार वह मुंबई छोड़कर कहीं नहीं जा सकती थीं. ऐसे में जब वह आज मुंबई से विदेश जा रही थीं, तब एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें रोक दिया. बता दें, जैकलीन 10 दिसंबर को रियाद में होने वाले ‘द-बंग’ कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने वाली टीम का हिस्सा हैं, हो सकता है वह इसी कॉन्सर्ट के सिलसिले में देश से बाहर जाने की तैयारी में होंगी.

सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 20 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पर एक कारोबारी से एक साल के अंदर 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का आरोप है. उसके खिलाफ जबरन वसूली के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उसने जेल के अंदर से ही एक रैकेट संचालित किया हुआ है. मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का करीबी माना जाता है. जैकलीन के पापा श्रीलंका के रहने वाले हैं, जबकि मम्मी मलेशिया की हैं. जैकलीन के पापा म्यूजिशियन हैं और मम्मी एयर होस्टेस हुआ करती थीं. 4 भाई-बहनों में जैकलीन सबसे छोटी हैं. जैकलीन से बड़ी एक बहन और 2 बड़े भाई हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News