बॉलीवुड

हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर

Paliwalwani
हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर
हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर

हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर Lata Mangeshkar ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बात की जानकारी संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई थीं ऐसे में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिंगर की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया था. जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा था लेकिन फिर कल उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी और आज वो इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. स्वर कोकिला को कोरोना होने की खबर उनकी भांजी रचना ने दी थी. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने उस वक्त कहा था कि ‘लता दीदी की हालत फिलहाल ठीक है.’ रचना ने आगे कहा था कि उनकी उम्र को देखते हुए एहतियाती कारणों से ही उन्हें आईसीयू में रखा गया है. कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें”. मंगेशकर को इससे पहले नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय, गायिका की छोटी बहन उषा ने कथित तौर पर कहा था कि गायिका को वायरल इंफेक्शन हुआ है.

स्वर कोकिला और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई है और उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है. हाल ही में खबरें थी कि उनके हालत में सुधार है. 92 वर्षीया गायिका हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाई गईं थीं जिसके बाद उन्हें 8 जनवरी 2022 को ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज डॉ प्रतीत समदानी और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है. बता दे : इसके पहले कल से लगातार उनके बारे में कई तरहा-तरहा की खबरों ने उनके फैन को काफी निराश कर दिया था. लेकिन आज दुखद खबर ने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया. दीदी हम सबको...इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा करके स्वर्ग लोक की ओर प्रस्थान कर गई. इस दुखद खबर पर पालीवाल वाणी परिवार की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए उनके फैन और परिजनों को दुख सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें

लता मंगेशकर की हालत स्थिर है- आशा भोंसले

बता दे : इसके पहले कल से लगातार उनके बारे में कई तरहा-तरहा की खबरों ने उनके फैन को काफी निराश कर दिया था. लेकिन आज दुखद खबर ने सबके अरमानों पर पानी फेर दिया.  लता मंगेशकर की बहन आशा भोंसले शुक्रवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी बहन को देखने पहुंची. आशा भोसले के अलावा फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, सुप्रिया सुले और रश्मि ठाकरे को भी लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. इससे पहले खबर आई थी कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे थे. शनिवार को अस्पताल के बाहर मीडिया से बात करते हुए आशा ने कहा कि उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आशा को सूचित किया है कि लता की हालत स्थिर है. "डॉक्टर ने कहा है कि वह स्थिर है. एक सुधार है.

डॉक्टर ने जारी किया बयान

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा कि, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर हैं. वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News