बॉलीवुड

Gangubai Kathiawadi ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपए जुटाए

Paliwalwani
Gangubai Kathiawadi ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपए जुटाए
Gangubai Kathiawadi ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपए जुटाए

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में आते ही फैंस का दिल जीत चुकी है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म गंगूबाई ने ओपनिंग डे (Gangubai Kathiawadi Opening Day) पर ताबड़तोड़ कमाई की है,ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने तो ये भी बताया कि आलिया की ये फिल्म कोरोन औऱ लॉकडाउन के बाद से ऐसी तीसरी फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. आलिया की गंगूबाई ने ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपए जुटाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई हो गई है- 24.5 करोड़ रुपए. इसी के साथ ही माना जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म आने वाले दिनों में कुछ और धमाल जरूर मचाएगी.

फैंस कर रहे थे गंगूबाई का इंतजार :  आलिया फैंस इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. फिल्म थिएटर्स पर आने के बाद से ही सबकी नजरें बॉक्स ऑफिस (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) पर टिकी हुई थीं कि पहले दिन आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी क्या कमाल दिखाएगी. ऐसे में पहले और दूसरे दिन अच्छी कमाई बटोरने के बाद भी क्या ‘गंगूबाई’ का ये आंकड़ा लंबे वक्त तक मेंटेन रह पाएगा? सबके मन में यही सवाल है.

पेंडेमिक टाइम के बाद रिलीज :  पेंडेमिक टाइम के बाद रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल ‘गंगूबाई’ बता दें, ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक आलिया भट्ट की फिल्म पैंडेमिक टाइम में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी ने 26 ,29 करोड़ रुपए कमा कर पहले पायदान को संभाला. दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की 83 ने 12.64 करोड़ रुपए के साथ कब्जा जमाया था. वहीं अब तीसरे नंबर पर गंगूबाई काठियावाड़ी 10.50 करोड़ रुपए के साथ आ खड़ी हुई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News