बॉलीवुड

डिस्को किंग : प्रसिद्ध मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का निधन

Paliwalwani
डिस्को किंग : प्रसिद्ध मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी  का निधन
डिस्को किंग : प्रसिद्ध मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का निधन

मुबंई : प्रसिद्व सिंगर और कंपोजर, डिस्को किंग बप्पी लहरी के निधन की खबर सामने आ रही है. मुंबई के अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है. 69 साल के बप्पी लहरी के निधन की खबर किसी शॉक की तरह ही है. बीते दिनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत सितारा कही जाने वाली लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब बप्पी लहरी को लेकर आ रही यह खबर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. अस्पताल के निदेशक के मुताबिक बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और सोमवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया. डॉक्टर का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया)  के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है. बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था.  

बप्पी लहरी, जिन्हें व्यापक रूप से भारत में “डिस्को किंग“ के रूप में जाना जाता है, का जन्म 1952 में पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में शास्त्रीय संगीत में एक समृद्ध परंपरा वाले परिवार में हुआ था. उन्होंने 19 साल की छोटी उम्र में एक संगीत निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया. उनके पिता, अपरेश लहरी एक प्रसिद्ध बंगाली गायक थे और उनकी मां, बंसारी लहरी एक संगीतकार और एक गायिका थीं, जो शास्त्रीय संगीत और श्यामा संगीत में पारंगत थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बप्पी लहरी के निधन की जानकारी दी गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News