बॉलीवुड

विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद दीपिका पादुकोण ट्रोल

Paliwalwani
विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद दीपिका पादुकोण ट्रोल
विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद दीपिका पादुकोण ट्रोल

दीपिका ने बीते साल उन्होंने अपनी सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम से हाइड कर दी थीं। अब कटरीना-विकी की शादी वाले दिन अचानक से सिर्फ वही तस्वीरें फिर से दीपिका के इंस्टा पर दिखने लगीं। इस पर दीपिका को लोग ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने कटरीना से जलन की वजह से ऐसा किया है। वहीं दीपिका के फैन्स पुरानी यादें ताजा करके खुश भी हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ दोनों ही रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं।

लोगों ने दीपिका को कहा इनसिक्योर

दीपिका पादुकोण ने साल 2021 की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम से सारी तस्वीरें आर्काइव में डाल दी थीं। पूरे साल उनकी नई तस्वीरें ही इंस्टा पर दिखाई दीं। कटरीना और विकी की शादी के दिन ही अचानक उनकी सिर्फ शादी की तस्वीरें लोगों को दिखने लगीं। इस बात पर दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है।

लोगों ने उनकी तस्वीरों पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, दीपिका वाकई इनसिक्योर इंसान हैं, कटरीना कैफ से लाइमलाइट चुराने की कोशिश कर रही हैं। एक और कॉमेंट है, कटरीना से जलती है क्या? एक फॉलोअर ने लिखा है, कटरीना से ज्यादा लाइक्स पाने की कोशिश कर रही हैं।

दीपिका ने कटरीना को किया था विश

दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच भले ही लंबे वक्त तक कोल्ड वॉर चला हो लेकिन काफी वक्त पहले सबकुछ नॉर्मल हो चुका है। दीपिका ने अपने रिसेप्शन पर कटरीना को बुलाया था और वह गई भी थीं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे की तारीफ करती रहती हैं।

कटरीना की शादी के बाद भी दीपिका ने उनके लिए प्यारा मेसेज लिखा था। दीपिका का मेसेज था, आप दोनों को जीवनभर का प्यार, हंसी, ईमानदारी, सम्मान और कंपेनियनशिप मिले। हालांकि अचानक से दीपिका ने अपनी शादी के फोटोज क्यों अनअर्काइव किए इस बात को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News