बॉलीवुड

Bollywood : अर्जुन रामपाल चौथी बार बने पिता, गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म

Pushplata
Bollywood : अर्जुन रामपाल चौथी बार बने पिता, गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म
Bollywood : अर्जुन रामपाल चौथी बार बने पिता, गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबर्दस्त सुर्खियां बटोरते हैं। एक्टर की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने चार वर्ष पहले एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अरिक है। गैब्रिएला ने अप्रैल, 2023 में सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए हर किसी को दंग कर दिया। वहीं, अब ग्रैबिएला दूसरी बार मां बन गई हैं, साथ ही फिर से पिता बने अर्जुन रामपाल पोस्ट के जरिए अपनी खुशी साझा करते नजर आए हैं।

ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स और अर्जुन रामपाल को दूसरे बच्चे के रूप में भी एक बेटे की ही प्राप्ति हुई है। इस बात की खुशी साझा करते हुए अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विनी-द-पूह के साथ ‘हैलो वर्ल्ड’ छपे तौलिए की तस्वीर साझा की है। वहीं, एक्टर ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, ‘मुझे और मेरे परिवार को आज खूबसूरत बेटे का आशीर्वाद मिला है। मां और बेटा दोनों ठीक हैं। डॉक्टरों और नर्सों की अद्भुत टीम को धन्यवाद। हम चांद पर हैं। आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। हैलोवर्ल्ड 20.07.2023।’

एक्टर अर्जुन रामपाल का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस समेत सितारे भी कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। बॉबी देओल ने कमेंट कर लिखा है, ‘बधाई हो दोस्त।’ राहुल देव ने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई डैडी और मम्मी।’ निर्माता प्रज्ञा कपूर ने लिखा, ‘आखिरकार!! बधाई हो, नन्हे बच्चे से मिलने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।’ इसके अलावा एमी जैक्सन और दिव्या दत्ता जैसे स्टार्स भी जोड़े को शुभकामनाएं देते नजर आए हैं।

अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया से शादी की थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया और इन्होंने अपनी राहें अलग कर लीं। एक्स वाइफ से अर्जुन की दो बेटियां माहिका और मायरा हैं। वहीं, मेहर से तलाक के बाद से ही एक्टर, मॉडल गैब्रिएला के साथ रिलेशनशिप में हैं। रिपोर्ट की मानें तो, अर्जुन और गैब्रिएला की मुलाकात वर्ष 2018 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। कुछ महीनों के बाद ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। इस कपल ने वर्ष 2019 में पहले बेटे अरिक का स्वागत किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News