बॉलीवुड
Bollywood : अजय देवगन की ‘रूद्रा : द एज आफ डार्कनेस’ डिज्नी प्लस हाट स्टार पर
Paliwalwaniबीबीसी स्टूडियो इंडिया और आदित्य बिड़ला समूह की मनोरंजन इकाई एप्लाज एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज रुद्रा को दर्शक चार मार्च से डिज्नी प्लस हाटस्टार पर देख सकेंगे। यह ब्रिटिश टीवी शो लूथर पर आधारित है। राजेश मापुस्कर निर्देशित इस सीरीज में अजय देवगन, ईशा देओल, राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कलसेकर, आशीष विद्यार्थी, मिलिंद गुणाजी, ल्यूक केनी की प्रमुख भूमिकाएं हैं। छह कड़ियों की इस सीरीज में अजय देवगन ने एसीपी रुद्रवीर सिंह की भूमिका निभाई है।
मनोज बाजपेयी ने पूरी की रोमांचक फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी खोजी रोमांचक फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूंिटग पूरी कर ली है। ‘डिस्पैच’ का निर्देशन कनु बहल ने किया है। यह फिल्म अपराध पत्रकारिता की दुनिया पर आधारित है। मनोज ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। मनोज बाजपेयी ट्वीट किया, ‘अलविदा सर्बिया। शानदार स्वागत सत्कार और मेहमाननवाजी के लिए आपका धन्यवाद। रोनी स्क्रूवाला, कनु बहल और शहाना गोस्वामी समेत ‘डिस्पैच’ की पूरी टीम का आभार।’ ‘डिस्पैच’ में बाजपेयी एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो खुद को व्यापार और अपराध की दुनिया के दलदल में फंसा हुआ पाता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
विद्युत जामवाल ‘डिस्कवरी’ पर रियलिटी शो ‘इंडियाज अल्टीमेट वारियर’ प्रस्तुत करेंगे
जॉन अब्राहम की 2011 में रिलीज हुई फिल्म फोर्स से हिंदी फिल्मों में प्रवेश करने वाले विद्युत जामवाल ‘डिस्कवरी’ चैनल के रियलिटी शो ‘इंडियाज अल्टीमेट वारियर’ के प्रस्तोता होंगे। यह कार्यक्रम मार्शल आर्ट्स और लड़ाई के कौशल से संबंधित है और इसके जरिए वह पहली बार किसी कार्यक्रम की मेजÞबानी करेंगे। निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीरीजÞ का प्रसारण चार मार्च को ‘डिस्कवरी प्लस’ स्ट्रीमर और 14 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर होगा। जामवाल को ‘कमांडो’ सीरीजÞ और ‘खुदा हाफिजÞ’ जैसी एक्शन फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें कार्यक्रम में ‘फाइट कैंप’ की कमान संभालते हुए और दावेदारों को लड़ने में मदद करते हुए देखा जाएगा। जामवाल मार्शल आर्ट्स की सबसे पुरानी विधा कलारीपयट््टू में प्रशिक्षित हैं।
सैफ-प्रभास, कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ फिर आगे बढ़ी, जनवरी में प्रदर्शित होगी
सैफ अली खान और ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की इस साल अगस्त में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रदर्शन फिर आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म में ढेर सारे वीएफएक्स दृश्य होने के कारण इसके निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी देते हुए बताया कि अब यह फिल्म 12 जनवरी, 2023 को रिलीज की जाएगी। ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान रावण और प्रभास राम की भूमिका निभा रहे हैं।