बॉलीवुड
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हुए बागी...! बिहार से लड़ूँगा
paliwalwaniपटना. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक पवन सिंह (Actor and singer Pawan Singh) ने बगावती तेवर अपनाते हुए बिहार के काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने का ऐलान किया है। वहीं काराकाट सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि पवन सिंह ने बीजेपी से बगावत करने का पूरा मन बना लिया है। हालांकि पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है।
पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा कि- “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा । जय माता दी
बता दें कि भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि भोजपुरी स्टार ने निजी कारणों का हवाला देकर यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इलके बाद बीजेपी ने आसनसोल से पवन सिंह की जगह एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है।